Skip to main content

Home Quick Menu

image

एसएनओएम, कोच्चि में अप्लाइड मीटरोलॉजी में स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए

05 फरवरी 2019 को स्कूल ऑफ़ नेवल ओशनोलॉजी और मीटरोलॉजी, कोच्चि में अप्लाइड मीटरोलॉजी में प्रथम एमएससी के स्नातकोत्तर समारोह का आयोजन किया गया। 29 नौसेना अधिकारियों ने भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में एक वर्षीय एडवांस्ड मीटरोलॉजी कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। कोमोडोर (ट्रेनिंग), दक्षिणी नौसेना कमान इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अप्लाइड मीटरोलॉजी कोर्स विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है और भारतीय नौसेना में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है।