Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो शिवाजी में मर्ज्ड आर्टिफिसर अप्रेंटिस कोर्स XXVII की पासिंग आउट परेड का आयोजन

XVII मर्ज्ड आर्टिफिसर अप्रेंटिस कोर्स, जिसमें भारतीय नौसेना के 125 प्रशिक्षु, भारतीय तट रक्षक बल के 17 प्रशिक्षु और मित्र विदेशी नौसेनाओं के चार प्रशिक्षुओं ने 09 फरवरी 2019 को भा नौ पो शिवाजी में आयोजित पासिंग आउट परेड में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस परेड की समीक्षा भा नौ पो शिवाजी के कमान अधिकारी द्वारा की गई थी, जिसके बाद 117 सप्ताह चले प्रारंभिक व्यावसायिक प्रशिक्षण का समापन किया गया। विपिन कुमार यू/एनवीके कुल योग्यता क्रम में प्रथम आए और उन्हें एफओसी-इन-सी साउथ गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। उन्हें कोर्स में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया और कोमोडोर्स रोलिंग ट्रॉफी और बुक प्राइज़ से सम्मानित किया गया। फिजी नौसेना के पेटी ऑफिसर अनीश जसवन कुमार को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षुओं के बीच योग्यता क्रम में प्रथम घोषित किया गया।