Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो हमला में केटरिंग टेक्नोलॉजी पर संयुक्त सेवा प्रशिक्षण संस्था द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन

संयुक्त सेवा प्रशिक्षण संस्था के निर्माण हेतु स्टाफ समिति के अध्यक्ष प्रमुख की अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए, वर्तमान में भारतीय सेना के 49 सैनिक भारतीय वायु सेना के 65 प्रशिक्षुओं के दूसरे बैच के साथ चार सप्ताह तक भा नौ पो हमला में चलने वाले आर्मी शेफ स्पेशल कोर्स में भाग ले रहे हैं। भारतीय वायु सेना के 68 सैनिकों के पहले बैच ने जनवरी 2019 में हमला में 16 सप्ताह चले शेफ और स्टीवर्ड ‘क्यू’ कोर्स प्रशिक्षण को पूरा किया। भारतीय नौसेना द्वारा तीनों सेनाओं के बीच संयुक्त प्रशिक्षण की सुविधा देने के प्रयास की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसके चलते मानव व सामग्री संसाधनों का इष्टतम उपयोग हो पाएगा।