Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो शिवाजी में कैंप अभ्यास 2019 का आयोजन

बाहरी प्रशिक्षण के भाग के रूप में, 15 से 17 मई 2019 तक डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मैकेनिक (डीईएमई) कोर्स 60.043 के प्रशिक्षु नाविकों के लिए कैंप अभ्यास का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य सहनशक्ति, सौहार्द और समूह की गतिशीलता का विकास करना था। इस कैंप में नौसेना के 402 कर्मियों ने भाग लिया, जिसमें डीईएमई कोर्स के 379 प्रशिक्षु, सीएचईआरए 'क्यू' कोर्स के 20 सहायक डिविजनल प्रमुख और प्रशिक्षण टीम से दो स्टाफ नाविक शामिल थे। इस कैंप की प्रमुख गतिविधियों में भा नौ पो शिवाजी से कैंप के स्थल तक अप्रोच रूट मार्च, रात को नेविगेशन का अभ्यास, मिनी जोश रन, टेंट लगाना और रस्सा कशी और वॉलीबॉल जैसे सैन्यदल संबंधी खेल शामिल थे। कैम्प का समापन अंतिम 'जोश रन' के साथ हुआ। सुधागड़ डिविज़न कैंप अभ्यास-19 की विजेता बन कर उभरी, जबकि कोरिगड़ डिविज़न को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत श्रेणी में, सुधागड़ डिविज़न से सुमित विजय अतकरे डीईएमई को 'सर्वश्रेष्ठ कैंप प्रशिक्षु' घोषित किया गया, जबकि कोरिगड़ डिविज़न से मोहित, डीईएमई को 'सबसे उत्साही प्रशिक्षु' घोषित किया गया।