Skip to main content

Home Quick Menu

image

हल आर्टिफिसर्स को आंध्र विश्विद्यालय, विशाखापत्तनम से बी एससी की डिग्री से सम्मानित किया गया

18 मई 2019 को भा नौ पो विश्वकर्मा में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने 46 हल आर्टिफिसर (एचए) नाविकों को 'नेवल शिपबिल्डिंग और हल मेंटेनेंस' में बीएससी की डिग्री से सम्मानित किया। दिसंबर 2017 को भारतीय नौसेना और आंध्र विश्वविद्यालय के बीच हस्ताक्षर किए एक समझौता ज्ञापन के आधार पर, इन एचए नाविकों को अकादमिक वर्ष 2017-19 के दौरान चीफ एचए 'क्यू' कोर्स के सफल समापन के लिए इस डिग्री से सम्मानित किया गया।