Skip to main content

Home Quick Menu

image

सबमरीन बेसिक कोर्स, भा नौ पो सतवाहना के लिए प्रशिक्षण शिविर

05 से 07 जुलाई 2019 तक चल रहे बेसिक सबमरीन कोर्स के 229 प्रशिक्षु अधिकारियों और सैन्य-नाविकों ने थाटीपुड़ी के एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। शिविर का लक्ष्य टीमवर्क, साहसिक कार्य और सौहार्द को बढ़ाना है। प्रशिक्षुओं को चार डिवीज़न में बांटा गया और प्रतिस्पर्धी जोश दौड़ और नाइट रूट मार्च आयोजित किए गए। अन्य टीम गतिविधियों में टग-ऑफ-वार, खेल प्रतियोगिताएं, टेंट लगाना और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। कमान अधिकारी, भा नौ पो सतवाहना ने शिविर समारोह के दौरान अनेक स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया, शिविर समारोह में सतवाहना के सभी तीन स्कूलों के कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।