Skip to main content

Home Quick Menu

image

नौसेना और तटरक्षक के लिए विमानवाहित युद्ध‍नीतिज्ञ

10 जुलाई 2019 को नौसेना वायु स्टेशन, भा नौ पो गरुड़, कोच्चि में आयोजित एक गौरवमय पासिंग आउट परेड में भारतीय नौसेना के 13 अधिकारियों और भारतीय तटरक्षक के तीन अधिकारियों का एक बैच "पर्यवेक्षक" के तौर पर ग्रेजुएट हुआ। रियर एडमिरल पुनीत कुमार बहल, वीएसएम, चीफ स्टाफ ऑफिसर (ट्रेनिंग), दक्षिणी नौसेना कमान ने परेड की समीक्षा की और उत्तीर्ण अधिकारियों को प्रतिष्ठित 'गोल्डन विंग्स' से सम्मानित किया।

लेफ्टिनेंट अमन शर्मा को कोर्स में 'फर्स्ट इन ओवरऑल ऑर्डर ऑफ मेरिट' के लिए उत्तरप्रदेश ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्हें 'बेस्ट इन फ्लाइंग' के लिए फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ट्रॉफी दी गयी और 'बेस्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट्स' के लिए सब लेफ्टिनेंट आरवी कुंते मेमोरियल बुक प्राइज दिया गया। लेफ्टिनेंट यशवीर को 'बेस्ट प्रोजेक्ट' प्रस्तुत करने के लिए बुक प्राइज से सम्मानित किया गया।

89वें रेगुलर कोर्स से जुड़े अधिकारियों को अनेक विषयों में 38 सप्ताह तक प्रशिक्षण दिया गया, इन विषयों में हवाई नौपरिवहन, उड़ान प्रक्रिया, हवाई युद्ध में कार्यरत रणनीति, एंटी सबमरीन वॉरफेयर और विमानवाहित वैमानिकी प्रणाली का उपयोग शामिल हैं। वे भारतीय नौसेना और तटरक्षक के समुद्री पूर्व-परीक्षण और एंटी सबमरीन वॉरफेयर विमान पर ''विमानवाहित युद्ध‍नीतिज्ञ" के रूप में नियुक्त किए जाएंगे।