Skip to main content

Home Quick Menu

image

डाइविंग स्कूल में विदेशी मित्र देशों के प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन

क्लीयरेंस डाइविंग कोर्स के पूरा होने पर विदेशी मित्र देशों श्रीलंका, मॉरीशस, म्यांमार, फिलीपींस, बांग्लादेश और मालदीव के 22 प्रशिक्षुओं (10 अधिकारी और 12 नाविकों) के लिए पासिंग आउट समारोह का आयोजन 13 जुलाई 2019 को डाइविंग स्कूल में किया गया। बांग्लादेश के लेफ्टिनेंट फरहान इशरत और श्रीलंका के केडीडब्ल्यूएचके डब्ल्यूएमडीपी बंदरगाह, पीओ (डीआईवी) का चयन क्रमशः अधिकारियों और नाविकों के पाठ्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ गोताखोर (डाइवर) के रूप में किया गया। पीओ क्वालिफिकेशन कोर्स, जिसमें 12 भारतीय प्रशिक्षु शामिल थे, के सर्वश्रेष्ठ नाविक के लिए महावीर ट्रॉफी का पुरस्कार अभिषेक, एलएस (सीडी) को पुरस्कृत किया गया। चीफ स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण), एसएनसी ने पाठ्यक्रम के सफल समापन पर पास आउट प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया, जिसमें उन्हें मिक्सचर डाइविंग, अंडरवाटर साल्वेज, एक्सप्लोसिव ऑर्डनेंस डिस्पोजल और कॉम्बैट डाइविंग सहित उन्नत डाइविंग कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों की उनके समर्पण और पेशेवराना कार्यों के लिए प्रशंसा भी की जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि इस पाठ्यक्रम का समापन उच्च पेशेवर कौशल और योग्यता के साथ पूरा हो सके।