Skip to main content

Home Quick Menu

image

भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित इंटर स्क्वाड्रन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन विजयी

04 अगस्त 2019 को भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित ऑटम टर्म 2019 के लिए इंटर स्क्वाड्रन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप को ब्रेवहार्ट स्क्वाड्रन ने जीता। डीसीसी अमर प्रेम (डेयरडेविल स्क्वाड्रन), डीसीसी संचित कुमार (अचीवर स्क्वाड्रन) और एससीए सुधांशु कुमार (अचीवर स्क्वाड्रन) के क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट ने कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई, सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और विजेताओं को ट्रॉफी और अलग-अलग इनाम प्रदान किए।