Skip to main content

Home Quick Menu

image

एनडी स्कूल, कोच्चि ने गुजरात मैरीटाइम टास्क फोर्स के लिए नौसेना उन्मुखीकरण कोर्स का आयोजन किया

गुजरात मैरीटाइम टास्क फोर्स (जीएमटीएफ) के अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों सहित 77 जवानों ने 17 अगस्त 2019 को एनडी स्कूल, कोच्चि में एक सप्ताह चले नौसेना उन्मुखीकरण कोर्स को पूरा किया। इस कोर्स के दौरान, जीएमटीएफ के जवानों को ज्वार की गणना, चार्ट वर्क और जायरो, चुंबकीय कंपास और रडार सहित नेविगेशन के विभिन्न उपकरणों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण से जीएमटीएफ के जवानों को विभिन्न तटीय सुरक्षा कार्यों, अर्थात समुद्र में नेविगेशन, नौका संचालन और गुजरात के तटीय इलाके में ज्वार के पैटर्न को समझने जैसे विभिन्न समुद्री पहलुओं को बेहतर समझने में सहायता मिली।