Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो द्रोणाचार्य में लॉन्ग गनरी (फ़ौरन) कोर्स की पासिंग आउट

06 दिसंबर 2019 को भा नौ पो द्रोणाचार्य, फोर्ट कोच्ची में आयोजित पासिंग आउट परेड में दस मित्र देशों अर्थात बांग्लादेश, घाना, इंडोनेशिया, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, म्यांमार, नाइजीरिया, श्रीलंका और तंज़ानिया के 17 अधिकारियों ने अपने 'गनरी' स्पेश्लाइज़ेशन के समापन पर स्नातक की उपाधि प्राप्त की। भा नौ पो द्रोणाचार्य के कमान अधिकारी ने परेड की समीक्षा की और घाना के लेफ्टिनेंट कमांडर जेके बेन्टिल को सर्वश्रेष्ठ कुल प्रशिक्षु और योग्यता के कुल क्रम में प्रथम आने के लिए क्रमशः एडमिरल आरडी कटारी ट्रॉफी और बुक प्राइज़ प्रस्तुत किया। मलेशिया के लेफ्टिनेंट हरेज़ ईबी हुसैन और श्रीलंका के लेफ्टिनेंट डब्लूएन असला को योग्यता के कुल क्रम में दूसरा और तीसरा स्थान पाने के लिए बुक प्राइज़ प्रदान किया गया। प्रशिक्षुओं ने साढ़े सात महीने चले पाठ्यक्रम में भाग लिया था जिसमें वैज्ञानिक उन्मुखीकरण चरण, मूल चरण, गाइडेड वेपन इंट्रोडक्टरी कैप्सूल, हथियारों व सेंसर प्रणाली और युद्ध कौशल वाला उपकरण चरण शामिल था।