Skip to main content

Home Quick Menu

image

भा नौ पो शिवाजी में पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन

भारतीय नौसेना के 292 प्रशिक्षुओं, भारतीय तट रक्षक बल के 32 प्रशिक्षुओं और मित्र देशों अर्थात कैमरून, मॉरिशस, म्यांमार और सेशेल्स के सात अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं ने 05 मार्च 2020 को पासिंग आउट परेड में 25 सप्ताह चले डायरेक्ट एंट्री इंजीनियरिंग मैकेनिक (डीईएमई) कोर्स के समापन पर स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस परेड की समीक्षा चीफ स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) एसएनसी द्वारा की गई। भारतीय नौसेना के प्रशिक्षुओं में साहिल, डीईएमई 'योग्यता के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहे' अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षुओं में और कैमरून के एमबंगा डिवाइन, पीओ 'योग्यता के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहे।' सुर्भंत, डीईएमई को कोर्स का 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' घोषित किया गया और उन्हें कोमोडोर्स रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।