Skip to main content

Home Quick Menu

image

स्कूल ऑफ़ मेडिकल असिस्टेंट्स में पीओएम 'क्यू' कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

112 प्रोबेशनरी मेडिकल असिस्टेंट्स (पीएमए) और पीओएम 'क्यू' कोर्स के 48 प्रशिक्षुओं ने 07 मार्च 2020 को स्कूल ऑफ़ मेडिकल असिस्टेंट्स (एसओएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। पीओपी की समीक्षा कमांडिंग ऑफिसर, आईएनएचएस अश्वनी द्वारा की गई थी। दोनों कोर्स के लिए विभिन्न मेडिकल, सर्जिकल और नर्सिंग देखभाल प्रक्रियाओं में सैद्धांतिक सत्र आयोजित किए गए और प्रायोगिक/ सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण दिया गया। पहली बार, पीएमए के वर्तमान बैच को जीवन-रक्षी फर्स्ट-एड और सीपीआर प्रोटोकॉल्स में अमेरिकन हार्ट असोसिएशन एएचे द्वारा प्रमाणित बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स में प्रशिक्षण दिया गया। दोनों कोर्स के लिए मानव सिमुलेटर और उन्नत टास्क ट्रेनरों पर प्रशिक्षण दिया गया। 05 मार्च 2020 को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'सोमा सोशल' का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने समाज से जुड़े विभिन्न कार्यों और लोक नृत्यों के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पियूष खोकर, पीएमए को फ्लैगशिप कोर्स का समग्र सर्वश्रेष्ठ पीएमए घोषित किया गया।