Skip to main content

Home Quick Menu

image

कन्नूर जिला शूटिंग चैम्पियनशिप

कन्नूर जिला शूटिंग चैंपियनशिप 06 फरवरी 2021 और 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई । भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला के कुल 27 कर्मियों (अधिकारियों, नाविकों, मिडशिपमैन, कैडेट्स और आश्रितों सहित) ने चैम्पियनशिप में भाग लिया।

टीम ने कुल 54 पदक जीतकर भारतीय नौसेना को ख्याति दिलाई जिसमें व्यक्तिगत प्रदर्शन में 16 स्वर्ण, 11 रजत, 13 कांस्य और कुल 14 टीम स्वर्ण पदक शामिल थे। आईएनए शूटिंग टीम के सभी प्रतिभागियों ने 22 से 27 फरवरी 2021 तक अलप्पुझा में निर्धारित 53 वीं केरल राज्य शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।