सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर, 14 जनवरी 2023 को युद्ध स्मारक, भा.नौ.पो. वेंदुरुथी में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। कमोडोर दीपक कुमार, वी.एस.एम., कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. वेंदुरुथी और स्टेशन कमांडर, कोच्चि ने दक्षिणी नौसेना कमान की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की। कोच्चि क्षेत्र की तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों ने भी इस अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की। वाइस एडमिरल एम.पी. मुरलीधरन (सेवानिवृत्त), नौसेना फाउंडेशन, कोच्चि चार्टर के अध्यक्ष, इस अवसर पर सबसे वरिष्ठ के रूप में उपस्थित थे। पुष्पांजलि समारोह के बाद सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों के बीच एक संक्षिप्त बातचीत भी हुई। सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को हमारे पूर्व सैनिकों की निःस्वार्थ सेवा और बलिदान के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है जिससे भारतीय सशस्त्र बलों की सेवा करने वाले कर्मियों की अदम्य भावना को गर्व और सम्मान के साथ सैल्यूट किया जा सके। यह आयोजन सेवारत कर्मियों और पूर्व दिग्गजों के बीच संबंध को मजबूत करने का भी काम करता है।