Skip to main content

पांचवीं कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी ‘वागीर’ की नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई में कमीशनिंग

भारतीय नौसेना की पांचवीं स्टील्थ स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी भा.नौ.पो. वागीर को 23 जनवरी 2023 को नौसेना डॉकयार्ड मुंबई में एडमिरल आर हरि कुमार सी.एन.एस., समारोह के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया। भा.नौ.पो. वागीर पश्चिमी नौसेना कमान पनडुब्बी बेड़े का हिस्‍सा बनेगा। वागीर को 12 नवंबर 2020 को परियोजना 75 (पी. 75) के तहत लॉन्च किया गया था और इसे 20 दिसंबर 2022 को समुद्री परीक्षणों के पूरा होने के बाद भारतीय नौसेना को सौंपा गया। वागीर को अब तक सभी स्वदेश निर्मित पनडुब्बियों में सबसे कम समय में निर्मित होने का गौरव प्राप्त है। वाइस एडमिरल ए. बी. सिंह कमांडर इन चीफ पश्चिमी नौसेना कमान, एमडीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ नागरिक एवं सैन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 2001 में तत्कालीन ‘वागीर’, एक रूसी मूल फॉक्सट्रोट श्रेणी पनडुब्बी जिसे डिकमीशन किया गया था, का चालक दल समारोह में विशेष आमंत्रित था। कमांडिंग ऑफिसर रियर एडमिरल के राजा मेनन (सेवानिवृत्त) भी मौजूद थे। स्कॉर्पीन पनडुब्बियां बेहद शक्तिशाली प्लेटफॉर्म हैं, उनके पास उन्नत स्टील्थ विशेषताएं हैं और वे लंबी दूरी के निर्देशित टॉरपीडो के साथ-साथ जहाज-रोधी मिसाइलों से लैस हैं। इन पनडुब्‍बी में अत्‍याधुनिक सोनार सूट और सेंसर सूट है, जो उत्‍कृष्‍ट ऑपरेशनल क्षमताओं  में सहायक हैं।