लेफ्टिनेंट कमांडर श्रीकांत गर्ग के नेतृत्व में 48 कर्मियों वाली भारतीय नौसेना की टुकड़ी और नौसेना की झांकी ने 74वें गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर, चेन्नई में तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया। नौसेना की झांकी में 1946 के नौसेना विद्रोह को दर्शाया गया, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम की एक प्रमुख घटना है। भा.नौ.पो. विक्रांत और भा.नौ.पो. अरिहंत के मॉडल का प्रदर्शन औपनिवेशिक मानसिकता के बदलाव को चिह्नित कर रहे नए नौसेना ध्वज के साथ किया गया।