74वें गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर वाइस एडमिरल एम. ए. हम्पिहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिणी नौसेना कमान ने आई.एन.एस. वेंदुरुथी में दक्षिणी नौसेना कमान युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी नौसैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कमांडर इन चीफ फ्लीट ने कमांडर हरप्रीत सिंह की कमान वाली औपचारिक परेड की समीक्षा की। बंदरगाह में जहाजों को समारोह के अवसर पर समग्र रूप से झंडों से आच्छादित किया गया था। परेड को संबोधित करते हुए, कमांडर इन चीफ फ्लीट ने परेड में अधिकारियों और जवानों की सराहना की और 74 वें गणतंत्र दिवस पर सभी कर्मियों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने 2047 तक 100 वर्ष होने पर भारत सरकार के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए अमृत काल के उद्भव को चिह्नित करते हुए देश की आर्थिक वृद्धि और विकास की याद दिलाई।