Skip to main content

पूर्वी नौसेना कमान ने 74वां गणतंत्र दिवस मनाया

74वें गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर, वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापट्टनम में 50 जवान गार्ड ऑफ ऑनर और 18 मार्चिंग प्लाटून वाली औपचारिक परेड की समीक्षा की। वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, सी.ओ.एस., पूर्वी नौसेना कमान, परेड के संचालन अधिकारी थे, जिसमें पूर्व सैनिक और स्कूली बच्चों सहित सभी फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग ऑफिसर, नौसेना कर्मी और उनके परिवार शामिल थे। 1973 बैच के अनुभवी नाविकों ने भी इस कार्यक्रम को देखा, जिन्होंने अपनी स्वर्ण जयंती पर भा.नौ.पो. सर्कर्स का दौरा किया। परेड पर कर्मियों को संबोधित करते हुए, कमांडर इन चीफ फ्लीट ने स्मार्ट टर्नआउट और उत्कृष्ट परेड की सराहना की। उन्होंने सभी नौसैनिकों, रक्षा नागरिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। समारोह का समापन परेड के सभी कर्मियों और अतिथियों द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।