3-5 फरवरी, 2023 तक सैनिक स्कूल, कोरुकोंडा में सबमरीन स्कूल, भा.नौ.पो. सातवाहन, विशाखापट्टनम के 198 प्रशिक्षुओं के लिए एक शीतकालीन शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न सैन्य गतिविधियों और टीम निर्माण अभ्यासों में भाग लिया। उन्होंने सैनिक स्कूल के कैडेटों के साथ भी बातचीत की और उन्हें भारतीय नौसेना के जीवन से अवगत कराया। रियर एडमिरल ए. वाई. सरदेसाई, एफ.ओ.एस.एम. ने पारंपरिक कैम्प फायर की अध्यक्षता की।