4 फरवरी, 2023 को भा. नौ. पो. शिवाजी, लोनावला में मर्ज अपरेंटिस आर्टिफिसर कोर्स (एम.ए.ए.सी.-35) के 35वें बैच का पासिंग आउट समारोह आयोजित किया गया। आई.सी.जी. से तीन और एफ.एफ.सी. से दो सहित 109 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के 117 सप्ताह सफलतापूर्वक पूरे किए। प्रशिक्षुओं को जहाज के नौसेना प्लेटफार्मों पर लगे उपकरणों के संचालन और रखरखाव की गहन जानकारी प्रदान की गई। पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में प्रमुख औद्योगिक इकाइयों और सेना फॉर्मेशन का भी दौरा किया गया। कमोडोर मोहित गोयल, कमाण्डिंग ऑफिसर भा. नौ. पो. शिवाजी ने शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया। बी. माणिकांता, एल.एल.ओ.जी. (एस.सी.) को मेरिट के समग्र क्रम में पहले स्थान पर रहने के लिए सी.आई.एन.सी. साउथ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया, जबकि प्रदीप के. भट्ट, यू. / एन.वी.के. (एम.ई.) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुने जाने पर कोमोडोर रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।