10 फरवरी 2023 को भा.नौ.पो. गरुड़ में आयोजित एक पासिंग आउट समारोह में 32वें डोर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग प्रशिक्षण कोर्स के एक महिला पायलट सहित चार प्रशिक्षु पायलटों ने 'पूरी तरह से ऑपरेशनल एम.आर. पायलट' के रूप में स्नातक पूर्ण किया। प्रशिक्षु पायलटों को एक महीने के ग्राउंड ट्रेनिंग चरण से गुजरना पड़ा और इसके बाद आई.एन.ए.एस. 550 में छह महीने का फ्लाइंग ट्रेनिंग दी गई। सी.एम.डी.ई. के. श्री. वत्स, भा.नौ.पो. गरुड़ के कमांडिंग ऑफिसर समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने पुरस्कार प्रदान किए। लेफ्टिनेंट ईशान दुआ और लेफ्टिनेंट ओजस कुलकर्णी को क्रमशः 'फर्स्ट इन फ्लाइंग' और 'फर्स्ट इन ग्राउंड सब्जेक्ट' के लिए चुना गया। डोर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग प्रशिक्षण कोर्स के 'मोस्ट स्पिरिटेड ट्रेनी' के लिए स्वर्गीय लेफ्टिनेंट सिमोन जॉर्ज पायनुमूटिल की स्मृति में एफ.ओ.सी.आई.एन.सी. साउथ रोलिंग ट्रॉफी लेफ्टिनेंट एस श्रीनाथ को प्रदान की गई।