Skip to main content

Home Quick Menu

टीम शल्की, लंबी तैनाती के बाद घर लौटी

अपनी सहनशक्ति और पहुंच को बढ़ाते हुए भारतीय नौसेना की पनडुब्बियां लगातार, युद्ध के लिए तैयार रहती हैं। गहराई की शिकारी, टीम शल्की, लंबी, दूर की और बेहद सफल तैनाती के बाद घर लौट आई। यह उनके दृढ़ और साहसी चालक दल के चरित्र बल, दृढ़ संकल्प और व्यावसायिकता के लिए वास्तव में एक उपयुक्त गवाही है।