भारतीय नौसेना और भारतीय स्टेट बैंक ने आवास ऋण पर एक समझौता ज्ञापन को पूर्ण किया
भारतीय नौसेना और भारतीय स्टेट बैंक ने इन कार्मिकों के लिए आवास ऋण पर एक समझौता ज्ञापन को पूर्ण किया। ‘शौर्य नेवी होम लोन’ ब्याज की तरजीही दर, लंबी पुनर्भुगतान अवधि और अन्य लाभों पर उच्च ऋण राशि को संभव बनाएगा।