दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में स्थित भा.नौ.पो. मगर द्वारा 22 से 27 फरवरी 2023 तक 91 इन्फैंट्री ब्रिगेड, त्रिवेंद्रम और वहां से वापसी तक एक साइकिल अभियान आयोजित किया गया। 91 इन्फैंट्री ब्रिगेड के चार सैन्यकर्मियों सहित कुल 36 साइकिल चालकों ने पांच दिनों में लगभग 500 किलोमीटर की कुल दूरी तय करते हुए 36 शानदार वर्षों का प्रतिनिधित्व किया। टीम ने डॉ. अंबेडकर मेमोरियल अनाथालय और पुनर्वास केंद्र, त्रिवेंद्रम का दौरा करके वापसी यात्रा के दौरान सामुदायिक बातचीत भी की। टीम 27 फरवरी 2023 को नौसेना बेस कोच्चि पहुंची और सर्जन रियर एडमिरल दिनेश शर्मा, सी.एम.ओ., दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा झंडी दिखाई गई।