एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. के सहयोग से भारतीय नौसेना ने 21 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में कमोडोर अमरजीत सलूजा, डी.ए.पी.एस.ए. और कल्ट.फिट के सी.ई.ओ. श्री. नरेश कृष्णास्वामी की उपस्थिति में कल्ट.फिट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एन.डब्ल्यू.डब्ल्यू.ए. अपनी स्वास्थ्य तथा कल्याण पहल और फिट नौसेना के तहत भारतीय नौसेना के कर्मियों और उनके आश्रितों को विशेष रियायती कीमतों पर चुनिंदा गोल्ड जिम में आधुनिक फिटनेस कार्यक्रम और कल्टपास एलीट और कल्टपास होम कार्यक्रमों के तहत विभिन्न ऑनलाइन वर्कआउट करने में सक्षम बनाता है। यह समझौता सी.एन.एस. के दृष्टिकोण, पहले नौसेना जहाज, के अनुरूप है और यह सशस्त्र बलों में अपनी तरह की पहली पहल है।