Skip to main content

भारतीय नौसैनिक पोत निरीक्षक ने एक भारतीय मछली पकड़ने की पोत ‘बाला पद्मावती’ को चिकित्सा सहायता प्रदान की

तैनाती पर भा.नौ.पो. निरीक्षक ने 1 मार्च 2023 को करवर में एक भारतीय मछली पकड़ने वाले पोत 'बाला पद्मावती' को चिकित्सा सहायता प्रदान की। मछली पकड़ने वाली नाव में चालक दल के एक सदस्य के जलने की सूचना थी। मेडिकल टीम के साथ जहाज की नाव को तुरंत रवाना किया गया। नाव चालक दल के घायल सदस्य को प्राथमिक उपचार और चिकित्सा प्रदान की गई और उनकी चिकित्सा स्थिति स्थिर हो गई। भारतीय नौसेना ने समुद्र में एक कीमती जीवन बचाया।