Skip to main content

Home Quick Menu

भा.नौ.पो. वेला ने पोर्ट सलालाह, ओमान में प्रवेश किया

28 फरवरी 2023 को, ओ.टी.आर. के लिए भा.नौ.पो. वेला ने पोर्ट सलालाह, ओमान में प्रवेश किया। भारतीय नौसेना आई.ओ.आर. में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सक्रिय रूप से तैनात है और इस उद्देश्य के लिए सभी समुद्री पड़ोसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके जहाज और पनडुब्बियां मित्र विदेशी बंदरगाहों पर नियमित रूप से ओ.टी.आर. का कार्य करती हैं। वेला की सलालाह यात्रा भारत और ओमान के बीच मजबूत, गहरे बहुस्तरीय और परस्पर लाभकारी संबंधों को दर्शाती है।