स्वर्गीय कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, एम.वी.सी. की बेटियों श्रीमती अमीता मुल्ला वट्टल और श्रीमती अंजलि कौल ने 11 मार्च 2023 को अपने पिता के सम्मान में एन.सी.एस. दिल्ली में एक ट्रॉफी की स्थापना की। ट्राफी स्कूल में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान स्थापित की गई, जिसमें वाइस एडमिरल सूरज बेरी, सी.पी.एस. और स्कूल प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) के अध्यक्ष, कमोडोर जी. रामबाबू, कमोडोर (नौसेना शिक्षा) और एस.एम.सी. के उपाध्यक्ष, कर्नल संजीव वट्टल और स्कूल के चुनिंदा कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर 1.50 लाख रुपये की राशि और एक रोलिंग ट्रॉफी स्कूल को सौंपी गई। इस पुरस्कार को ‘कैप्टन एम.एन. मुल्ला, एम.वी.सी., मेमोरियल आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवार्ड’ के रूप में नामित किया गया है और इसके लिए दूरदृष्टि, दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता के आधार पर एन.सी.एस. दिल्ली (एक लड़का और एक लड़की) के दो छात्रों को चुना जाएगा।