Skip to main content

मानसिक स्वास्थ्य और वैवाहिक सद्भाव पर कार्यशाला

मानसिक स्वास्थ्य और वैवाहिक सद्भाव पर एक कार्यशाला 11 मार्च 2023 को कोच्चि के नौसेना बेस स्थित सरस्वती हॉल में आयोजित की गई। कोच्चि में विभिन्न नौसेना इकाइयों के सेवा कर्मियों और उनके परिवारों ने कार्यशाला में भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि भा.नौ.पो. गरुड़ के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर के श्रीवत्स थे। कार्यशाला का शुभारंभ योग प्रशिक्षक श्रीमती अंजना संतोष द्वारा एक सुक्ष्म व्यायाम योग सत्र के साथ किया गया। वैवाहिक सद्भाव पर व्याख्यान मनोचिकित्सक श्रीमती रिचा मुरलीधर और परामर्शदाता ईशा मिश्रा द्वारा दिया गया। कार्य जीवन संतुलन पर जोर देने के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी व्याख्यान आयोजित किए गए।