नौसेना अधिकारी कमांडर अभिनव हांडा की बेटी युवा गोल्फ प्रतिभा समायरा हांडा को 11 मार्च 2023 को वाइस एडमिरल एम.ए. हम्पिहोली, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा सम्मानित किया गया। वह जनवरी और फरवरी 2023 के महीने में आयोजित दक्षिण क्षेत्र गोल्फ कप चैम्पियनशिप अंडर 8 श्रेणी में प्रथम स्थान पर रही। उन्होंने विजाग ओपन भी जीता है और मर्कारा डाउंस और कूर्ग गोल्फ चैंपियनशिप में क्रमशः 2 और 3 वें स्थान पर रहीं।