Skip to main content

55वें मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस का स्मरणोत्सव

12 मार्च 2023 को एन.आई.ए.टी.. में 55वां मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस विशेष दिन को केक कटिंग समारोह और सेंटर फॉयर, एन.आई.ए.टी. में राष्ट्रगान बजाने के साथ मनाया गया। इस समारोह में भा.नौ.पो. द्रोणाचार्य, डाइविंग स्कूल, सिग्नल स्कूल, एन.डी. स्कूल और एस.एन.ओ.एम. से मॉरीशस के सात प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कमोडोर संदीप डी. सबनिस, निदेशक, एन.आई.ए.टी. और स्टाफ अधिकारियों ने मॉरीशस के प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत की और इस विशेष दिन पर बधाई दी।