Skip to main content

गोवा में कमांडरों के सम्‍मेलन के दौरान नौसेना द्वारा विभिन्‍न तकनीकी पहलें

माननीय रक्षा मंत्री श्री. राजनाथ सिंह ने गोवा में कमांडरों के सम्‍मेलन के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा संचालित विभिन्‍न तकनीकी पहलों का दौरा किया। तकनीकी प्रदर्शन ने डब्ल्यू.ई.एस.ई.ई., नौसेना के इन-हाउस डिज़ाइन संगठन और अन्य इकाइयों द्वारा विकसित और संचालित किए जा रहे विभिन्न उच्च तकनीक उत्पादों का प्रदर्शन किया। रक्षा मंत्री को समुद्र में जहाजों के नियमविरुद्ध आचरण का मूल्यांकन और पहचान करने, स्‍वदेशी एस.डी.आर., बैटरी प्रौद्योगिकी, शॉर्ट वेव इंफ्रारेड कैमरा, लेजर और क्‍वांटम प्रौद्योगिकी और कम्‍प्‍यूटर विजन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सी.एम.एस., ए.आई. और डेटा एनालिटिक्स से लेकर विभिन्‍न नौसेना प्रणालियों के स्‍वदेशी डिजाइन और विकास में हुई प्रगति से अवगत कराया गया।