भा.नौ.पो. शिवाजी के लेफ्टिनेंट सौरभ दुबे 4 घंटे 10 मिनट 35 सेकेंड के समय के साथ स्पीति में हुई स्नो मैराथन में समग्र रूप से 6वें. स्थान पर रहे। वह भारतीय नौसेना के दल, जिसमें 24 अधिकारी और नाविक शामिल थे, में प्रथम रहे। इस दुष्कर मैराथन में भारत और विभिन्न देशों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह विश्व की सर्वोच्च ऊंचाई पर स्नो मैराथन का दूसरा संस्करण था जो समुद्र तल से 11000 फीट की ऊंचाई पर हुई। यह मार्ग नदी घाटी के तल, पगडंडियों और पहाड़ी पर ऊंचाई और ढलान का मिश्रण था, जो बर्फ से ढके हुए थे और तापमान -2 ° C से -16 ° C के बीच था।