Skip to main content

बैरकपुर पश्चिम बंगाल में पूर्व दिग्गजों की रैली

भा.नौ.पो. नेताजी सुभाष की एक टीम ने 15 मार्च 2023 को भारतीय सेना स्टेशन मुख्यालय, बैरकपुर कैंट द्वारा आयोजित पूर्व दिग्गज रैली में भाग लिया। आयोजन के दौरान भारतीय नौसेना कमान रेजिमेंटल सिस्टम ऑफिसर (उत्तर पूर्व) ने पेंशन, ई.सी.एच.एस., कैंटीन, एस.पी.ए.आर.एस.एच. के बारे में नौसेना दिग्गजों के विभिन्न प्रश्नों को स्पष्ट किया और सहायक एजेंसियों के साथ अनुवर्ती कार्रवाई के लिए शिकायतें दर्ज की। पेंशन, वेतन और रिकॉर्ड से संबंधित प्रश्नों को संबोधित करने के लिए नौसेना पेंशन सेल नवपेन के साथ एक लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई। शिविर से लगभग 50 पूर्व सैनिकों और सहारा महिलाओं को लाभ हुआ।