कमोडोर गिरीश कुलगोड ने 20 मार्च 2023 को विशाखापट्टनम में भारतीय नौसेना के पनडुब्बी प्रशिक्षण स्कूल भा.नौ.पो. सातवाहन की कमान कमोडोर रजत नागपाल को सौंपी। औपचारिक परेड का आयोजन भा.नौ.पो. सातवाहन परेड ग्राउंड पर किया गया, जिसके बाद पुष्पांजलि समारोह हुआ। कमोडोर रजत नागपाल नौसेना अकादमी और एन.डब्ल्यू.सी. के पूर्व छात्र हैं। उनका 28 वर्ष का पनडुब्बी संचालन, प्रशिक्षण और प्रशासन के व्यापक अनुभव के साथ शानदार कैरियर रहा है।