यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने लेह में दो सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा श्योक, दुर्बुक और चुशुल में सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया और भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले कैरियर और व्यक्तिगत विकास के अवसरों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। 27 जून 2023 को प्रतिभागियों ने रेजांग ला. युद्ध स्मारक का दौरा किया और बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।