वाइस एडमिरल संजय वात्सयन, सी.ओ.एस., पूर्वी नौसेना कमान ने 3 जुलाई 2023 को अपनी यात्रा के दौरान भा.नौ.पो. राजलि और इसके आधारभूत ढांचे की योजनाओं के संचालन की समीक्षा की। उन्होंने वर्तमान में भा.नौ.पो. राजलि से संचालित आर.ए.ए.एफ. पी.8ए. चालक दल के साथ बातचीत करने का भी अवसर प्राप्त किया और ऑस्ट्रेलिया की उप उच्चायुक्त सुश्री सारा स्टोरी और कमांडर इंडो-पैसिफिक एंडेवर 2023 के एयर कमोडोर टोनी मैककॉर्मैक के साथ चर्चा की।