भारतीय नौसेना ने 2 जुलाई 2023 को कजाकिस्तान में आयोजित आयरनमैन ट्रायथलॉन में अपने आयु वर्ग में 11 घंटे 4 मिनट का समय लेते हुए 5वें स्थान पर रहने के लिए लेफ्टिनेंट कमांडर उज्ज्वल चौधरी को बधाई दी। इस दौड़ में 3.8 किमी तैराकी, 180 किमी साइकिल और 42.2 किमी की दौड़ शामिल थी। इसमें दुनिया भर से कुल 400 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें यह अधिकारी 50 भारतीय प्रतिभागियों में सबसे आगे रहे। उन्होंने फ्रांस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भी अहर्ता प्राप्त की।