Skip to main content

Home Quick Menu

लेबनान के सशस्त्र बलों द्वारा दक्षिणी नौसेना कमान का दौरा

3-8 जुलाई 2023 तक ब्रिगेडियर जनरल हुसैन बज्जी के नेतृत्व में लेबनानी सशस्त्र बलों का पांच सदस्यीय प्रशिक्षण प्रतिनिधिमंडल दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि और भारतीय नौसेना अकादमी (आई.एन.ए.), एझिमाला की यात्रा पर है। वर्तमान यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण) रियर एडमिरल उपल कुंडू से मुलाकात की और प्रशिक्षण के क्षेत्र में दोनों बलों के बीच अंतर-संचालन और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने समुद्री प्रशिक्षण मुख्यालय (एच.क्यू.एस.टी.) का दौरा किया और रियर एडमिरल सुशील मेनन, फ्लैग ऑफिसर समुद्री प्रशिक्षण से मुलाकात की। ऑपरेशनल समुद्री प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं पर पेशेवर संवाद का आयोजन किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के विभिन्न प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया और अत्याधुनिक प्रशिक्षण के बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और सिमुलेटर पर प्रदर्शन को देखा। कोच्चि में यात्रा पूरी होने पर, प्रतिनिधिमंडल नौसेना प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग के अवसरों की खोज के लिए आई.एन.ए. एझिमाला जाएगा।