17 जुलाई, 2023 को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री. रमेश बैस ने एन.डी. मुंबई में स्वदेशी विध्वंसक भा.नौ.पो. विशाखापट्टनम और पनडुब्बी भा.नौ.पो. वेला का दौरा किया। माननीय राज्यपाल को वाइस एडमिरल संजय भल्ला, सी.ओ.एस. पश्चिमी नौसेना कमान और कैप्टन अशोक राव, कमांडिंग ऑफिसर, भा.नौ.पो. विशाखापट्टनम ने जानकारी दी। कमांडर श्रीराम अमूर, कॉमकोस (डब्ल्यू.) और कमांडर मिथिलेश उपाध्याय, सी.ओ., भा.नौ.पो. वेला ने पनडुब्बी पर माननीय राज्यपाल का दौरा कराया।