Skip to main content

एडमिरल आर. हरि कुमार सी.एन.एस. ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की

एडमिरल आर.. हरि कुमार सी.एन.एस. ने वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा बातचीत की और फ्रांस की बस्तिले दिवस परेड के हिस्से के रूप में स्वदेशी विध्वंसक भा.नौ.पो. चेन्नई के चालक दल और भारतीय नौसेना के मार्चिंग दस्ते के मनोबल को बढ़ाया, जिसमें ब्लू वाटर नेवी के रूप में भारत के विकास और एक पसंदीदा सुरक्षा भागीदार के रूप को दर्शाया गया।