आर.टी. माननीय टोबियास एलवुड, सांसद के नेतृत्व में यू.के. हाउस ऑफ कॉमन्स की रक्षा चयन समिति ने, इंडो पैसिफिक और आई.ओ.आर. में वर्तमान स्थिति को बेहतर ढंग से समझने के लिए और यह आकलन करने कि यू.के. इस क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने में कैसे योगदान कर सकता है, 19 - 21 जुलाई 2023 तक मुंबई का दौरा किया। मुंबई में, प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने में दोनों देशों के साझा हितों और परिकल्पित भूमिकाओं के विषयों पर वाइस एडमिरल संजय भल्ला, सी.ओ.एस. डब्ल्यू.एन.सी. और कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की। बाद की चर्चाओं में उन मार्गों पर बातचीत हुई जो दो समुद्री देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ा सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने स्वदेशी विध्वंसक भा.नौ.पो. मोरमुगाओ का भी दौरा किया।