Skip to main content

पूर्वी नौसेना कमान ने विशाखापट्टनम में कारगिल विजय दिवस मनाया

कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर, पूर्वी नौसेना कमान ने हमारे बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने जीवन को बलिदान कर दिया। वाइस एडमिरल संजय वात्सायन, सी.ओ.एस. ने 26 जुलाई 2023 को विशाखापट्टनम के 'विक्ट्री एट. सी.' युद्ध स्मारक में एक पुष्पांजलि समारोह में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वाइस एडमिरल वी.के. नामबल्ला (सेवानिवृत्त) नेवी फाउंडेशन के अध्यक्ष, श्री. साईकांत वर्मा आई.ए.एस., जी.वी.एम.सी. आयुक्त, श्री. सत्यननादम जिला सैनिक कल्याण अधिकारी और पूर्व सैनिकों ने भी माल्यार्पण किया। विशाखापट्टनम के आर.के. बीच रोड पर विक्ट्री एट. सी. स्मारक हमारे बहादुर जवानों को एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परंपराओं को दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, विजय दिवस और नौसेना दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।