22 जुलाई 2023 को आई.एन.एच.एस. संजीवनी में मानसिक स्वास्थ्य सहायता, लचीलेपन और प्रशिक्षण (आई.एन.-स्मार्ट) पर भारतीय नौसेना रणनीति पर एक संवादात्मक प्रशिक्षण कैप्सूल का आयोजन मनोचिकित्सा विभाग द्वारा किया गया। कैप्सूल ने मानसिक बीमारी से निपटने के दौरान तनाव प्रबंधन, आत्महत्या की रोकथाम, वैवाहिक सद्भाव और प्रशासनिक पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस कार्यक्रम में एस.एन.सी. के विभिन्न जहाजों और तट इकाइयों के कर्मियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को यूनिट में अंतिम आदमी तक पहुंचने की आई.एन.-स्मार्ट नीति के अनुरूप यूनिट स्तर पर इस तरह के सत्र आयोजित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।