Skip to main content

शहीद स्मारक, मुंबई में कारगिल विजय दिवस पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि

26 जुलाई, 2023 को 24वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों की विजय के उपलक्ष्य में मुंबई के कोलाबा में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया और हमारे शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। समारोह के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल एच. के. कहलों, जी.ओ.सी., महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा क्षेत्र और इनके बाद वाइस एडमिरल संजय भल्ला, सी.ओ.एस. पश्चिमी नौसेना कमान, रियर एडमिरल ए.एन. प्रमोद, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र और एयर वाइस मार्शल रजत मोहन वी.एम., एयर ऑफिसर कमांडिंग, मुख्यालय मैरीटाइम एयर ऑपरेशंस, पूर्व दिग्गजों और तीनों सेवाओं से अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर के क्षेत्र में दुनिया के सबसे दुर्गम इलाके में लड़ी गई लड़ाई के शौर्य और वीरता की गाथा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, भारतीय सशस्त्र बल ने सबसे दुर्गम इलाकों को पार करते हुए, खराब मौसम की स्थिति से जूझते हुए बर्फीली चोटियों की खड़ी ढलानों पर साहस और वीरता के साथ बहादुरी से संघर्ष किया और इस प्रकार दुश्मन के बुरे इरादों को हराया और घुसपैठियों को भारत की मिट्टी से बाहर फेंक दिया। कारगिल वॉर - ऑपरेशन विजय लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था। इस समारोह में तीनों सेनाओं के सेवारत कर्मियों और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।