Skip to main content

भा.नौ.पो. चिल्का ने बी.एस.एफ. के लिए मरीन ओरिएंटेशन कोर्स आयोजित किया

बी.एस.एफ. के 30 जवानों ने 17-28 जुलाई 2023 तक भा.नौ.पो. चिल्का में 49वें मरीन ओरिएंटेशन कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा किया। पाठ्यक्रम के दौरान बी.एस.एफ. कर्मियों को टकराव से बचाव के नियम, नेविगेशन उपकरण, चार्ट वर्क, बोट वर्क, समुद्र में जीवित रहने, रोप वर्क, रिगिंग, वी.बी.एस.एस. ऑपरेशन, एंकर वर्क, क्षति नियंत्रण और अग्निशमन जैसे नौसैनिक विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा, इस दौरान पाठ्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों के लिए नियमित खेल गतिविधियां भी आयोजित की गईं। कांस्टेबल स्वपनेश्वर स्वैन और हेड कांस्टेबल शशि कुमार पाठ्यक्रम में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे। भा.नौ.पो. चिल्का के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर एन.पी. प्रदीप ने मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।