Skip to main content

Home Quick Menu

पश्चिमी नौसेना कमान में ए.आई. कार्यशाला

ए.आई. उपयोग मामलों की पहचान और प्रगति के लिए 31 जुलाई 2023 को पश्चिमी नौसेना कमान में एक ए.आई. कार्यशाला आयोजित की गई। सी.एम.डी.ई. (डॉ.) आरोग्यस्वामी पॉलराज (सेवानिवृत्त), प्रोफेसर एमेरिटस स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ-साथ आई.आई.टी. बॉम्बे के प्रोफेसरों ने प्रतिभागियों को सलाह और मार्गदर्शन प्रदान किया। वाइस एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन डी.जी.एन.पी. (मुंबई) ने कार्यवाही की अध्यक्षता की।