नौसेना प्रमुख ने महामहिम जनरल सुल्तान बिन मोहम्मद अल नुअमानी, रॉयल ऑफिस (एम.आर.ओ.) मंत्री से मुलाकात की
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने महामहिम जनरल सुल्तान बिन मोहम्मद अल नुअमानी से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और ओमान बंदरगाहों पर कॉल करने वाले भारतीय नौसेना के जहाजों को प्रदान की गई सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।