Skip to main content

सी.एन.एस. ने दुक्‍म का दौरा किया और भा.नौ.पो. त्रिकंद के चालक दल के साथ बातचीत की

ओमान की यात्रा के दौरान, एडमिरल आर. हरि कुमार सी.एन.एस. ने दुक्‍म का दौरा किया और भा.नौ.पो. त्रिकंद के चालक दल के साथ बातचीत की, जो समुद्री डकैती रोधी गश्‍त पर मिशन तैनाती पर है, और इस क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और निर्भयता सुनिश्चित करने में इस तैनाती के महत्व पर प्रकाश डाला। नौसेना प्रमुख को दुक़्म बंदरगाह का अवलोकन भी कराया गया और बंदरगाह में जहाजों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया गया। शिष्टमंडल के साथ सी.एन.एस. ने अत्याधुनिक जहाज मरम्मत और रखरखाव सुविधाओं को देखने के लिए अस्याद ड्राई डॉक कंपनी की सुविधाओं का भी दौरा किया।